दुधवा नेशनल पार्क- यह पार्क जनपद लखीमपुर में ही भारत नेपाल के बार्डर के समीप स्थित है तथा 680 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में फैला है। पार्क में शेर, चीता/लेपर्ड, बारहसिंहा/चीतर एवं सांभर, भालू सियार, फिशिंग कैट, जंगल कैट एवं हाथी आदि बहुत से जानवरों की उपलब्धता के कारण प्रसिद्ध है।
सूरत भवन पैलेस- लखीमपुर-निगासन-दुधवा रूट 25 कि0मी0 पर स्थापित है। शिघांई साम्राज्य के काल में Indo-Saracenic स्टाइल से बना है। इसके लॉनस, फाउण्टेन, स्वीमिंग पुल और आर्कीटेक्चर स्वरूप बहुत ही आकर्षणमय है।
किशनपुर सेन्चुरी- यह शारदा नदी के किनारे पर 200 कि0मी0 के क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व के रूप में स्थित हैं इसके चारों ओर साल के वन फैले हुये हैं।
शारदा नदी बैराज – लखीमपुर में शारदा नदी काफी बड़े क्षेत्रफल में फैली है। शारदा नदी बैराज भी पर्यटन के लिये रोचक माना जा रहा है।
Account Name : SHRI SANKAT MOCHAN VEER BABA MANDIR SAMITI Acc No : 061194600000484 Cust I’d : 23921807
IFSC Code : YESB0000611 Bank Name : YES BANK Bank Ltd GOMTINAGAR Lucknow